Wednesday, 27 May 2020
Tuesday, 5 May 2020
कोरोना से डरो ना
कोरोना से डरो ना
सभी जगह एक ही बात कोरोना कोरोना
स्कूल की होगई
छूटी छूटी
डरो ना डरो ना
कोरोना से नहीं होना है भयभीत
भयभीत डरो ना डरो ना
कोरोना कोरोना डरो ना डरो ना
कोरोना से डरो ना डरो ना
(2)
घर में ही
मजे करोना करोना डरो ना डरो ना
हाथ को सोप से धोए धोए डरो ना
डरो ना
गन्दगी से दूर
रहो रहो
डरो ना
डरो ना
कोरोना कोरोना डरो ना डरो ना
कोरोना कोरोना डरो ना डरो ना
कोरोना से डरो ना डरो ना
(2)
हाथ ना हम मिलाए कुछ हफ्ते डरो ना
डरो ना
बाहर ना हम घूमे घूमे डरो ना डरो ना
भीड़ से हम दूर रहे रहे डरो ना डरो ना
कोरोना कोरोना डरो ना डरो ना
कोरोना से डरो ना डरो ना
(2)
मास्क से मुंह
को ढंको
ढंको डरो
ना डरो ना
चंद दिनों की
है बात
सोशल डिस्टेंसिंग करो
पालन पालन
डरो ना डरो ना
कोरोना कोरोना डरो ना डरो ना
कोरोना से डरो ना डरो ना
(2)
अपनाओ लॉकडाउन का फंडा डरो
ना डरो ना
घर पर रहने
का करो
अभ्यास डरो ना डरो ना
करो नई चीज़ों
का प्रयास
डरो ना डरो ना
घर पर रहने
में ही
है तुम्हारी
शान डरो ना
डरो ना
कोरोना कोरोना डरो ना डरो ना
कोरोना से डरो ना डरो ना
(2)
Friday, 1 September 2017
Tuesday, 14 March 2017
संत खेले होली मधुवन में
संत खेले होली सघन वन में
अकेले वन में, मधुवन में
आज मची है धूम रंगों की
लगे उत्सव ये रंगों का
इस सघन वन में,मधुवन में
वे बसते है चैतन्य गुफा में
वे रम जाते है अपने में
वे धारण करते है अनन्त गुणों को
रामायो वन में एक ध्यान
आतम राम का
इस सघन वन में,मधुवन में
त्यागा सब घर बार
त्यागे तुमने सब राग-द्वेष
पिघला अहंकार और क्रोध
भागे वैर-विरोध हृदय से
पलायन हुए सब वैरी कर्म
सरल होगया मन का व्यवहार
रम गए तुम आत्म स्वरुप में
इस सघन वन में,मधुवन में
वे रमावे शाश्वत की धुनी
वे रम जावे शाश्वत के आनंद में
ये शाश्वत का धाम है अनूठा
ये शाश्वत का रस है अनूठा
इस रस में वे रम जावे
लौ जलाई चिंतन की ज्वलंत
इस आतम तत्व में
इस सघन वन में,मधुवन में
टल जाती है चार गति
के अनन्त पीड़ा
जब ध्याय आत्मस्वरूप को
बंद हो जाये पुण्य-पाप
चैतन्य गुफा में जब आय
चहिये पूर्ण दशा इस चेतन को
वे रम जाए इस अति आनंद में
ऐसी निर्मल भावना भाई
इस सघन वन में,मधुवन में
में वंदन करता हु बार बार
उनके चरणों में
भावना भाते है हम भी ऐसी
पार लगाये इस भव से
इस सघन वन में,मधुवन में
अकेले वन में, मधुवन में
आज मची है धूम रंगों की
लगे उत्सव ये रंगों का
इस सघन वन में,मधुवन में
वे बसते है चैतन्य गुफा में
वे रम जाते है अपने में
वे धारण करते है अनन्त गुणों को
रामायो वन में एक ध्यान
आतम राम का
इस सघन वन में,मधुवन में
त्यागा सब घर बार
त्यागे तुमने सब राग-द्वेष
पिघला अहंकार और क्रोध
भागे वैर-विरोध हृदय से
पलायन हुए सब वैरी कर्म
सरल होगया मन का व्यवहार
रम गए तुम आत्म स्वरुप में
इस सघन वन में,मधुवन में
वे रमावे शाश्वत की धुनी
वे रम जावे शाश्वत के आनंद में
ये शाश्वत का धाम है अनूठा
ये शाश्वत का रस है अनूठा
इस रस में वे रम जावे
लौ जलाई चिंतन की ज्वलंत
इस आतम तत्व में
इस सघन वन में,मधुवन में
टल जाती है चार गति
के अनन्त पीड़ा
जब ध्याय आत्मस्वरूप को
बंद हो जाये पुण्य-पाप
चैतन्य गुफा में जब आय
चहिये पूर्ण दशा इस चेतन को
वे रम जाए इस अति आनंद में
ऐसी निर्मल भावना भाई
इस सघन वन में,मधुवन में
में वंदन करता हु बार बार
उनके चरणों में
भावना भाते है हम भी ऐसी
पार लगाये इस भव से
इस सघन वन में,मधुवन में
Sunday, 12 March 2017
ये उत्सव है होली का
होली
चलो
होली खेले
सुबह
की भोर से
सूर्य
की पहली किरण से
लगाना
है रंग हरेक को
ये उत्सव
है होली का
आओ,
देखो रे देखो
लाल-गुलाबी
पिले-नील
रंगों
से डूबा है आसमान
हो रही
है चारो और
रंगों
की बौछार
चढा
होली का ऐसा रँग
झूम
रहे है सब मस्ती में
ये तो
उत्सव है होली का
लाओ
रे लाओ
गुलाल
लाओ
टोली
संग खेले होली
कहा
है बाल्टी
कहा
है रंग की पुड़िया
कहा
है पिचकारी
लाओ
जल्दी से
संग
मनना है होली
ये उत्सव
है होली का
लो उमड़
पढ़ी है भीड़
हर गली
गली में
बच्चे-बूढ़ो
क्या जवान
संग
संग खेले होली
कौन
राम, कौन रहीम,
कौन
डेविड, कौन संता
रंग
चढ़ा है एक जैसा
ये तो
उत्सव है होली का
होली
के इस रंग में
बनजाते
है दुश्मन भी दोस्त
दे दो
तुम आहुति नफरत की
बहाओ
प्रेम की धारा
सजेगी
महफिले फिर से रंगोंकी
लगाओ
रंग एक दुजेको
सब चीज
भूल कर
झूम
जाओ मस्ती में
ये उत्सव
है होली का
बड़ों
को आदर
छोटो
को दें प्यार
Happy Holi
Happy Holi
Saturday, 11 March 2017
मिट्टी………!
ना मालूम क्यों
बैठजाता हु
मिट्टी के
बिछोने पर
अक्सर में
ना मालूम क्यों
सौंधी खुशबू
मिट्टी की
भाती है
मेरे मन को
मेरे मन को
ना मालूम क्यों
ये मिट्टी
लगे अपनीसी
कोई कहे लाल तो
कोई कहे काली
कोई कहे उपजाऊ तो
कोई कहे अनमोल
कोई कहे सोना तो
कोई कहे चांदी
मिट्टी फिरभी मिट्टी है
मिट्टी फिरभी मिट्टी है
सुनो कान लगाकर
तुम मिट्टी में
भीतर है अनसुलझे रहस्य
संयम है मिट्टी में
वाणी है मिट्टी में
संगीत है मिट्टी में
जल है मिट्टी में
होनी अनहोनी है मिट्टी में
ये मिट्टी तो आधार है
इस जीवन का
हर किसान आश्रित है मिट्टी पे
हर खेत की वो जान है
खेत सूखते है तो वो रोती है
फसल लहराती है तो वो हस्ती है
शान है वो मेरे गांव की
जोड़े रखती है वो मुझे गांव से
महिमा मिट्टी की
मिट्टी ही जाने
ये संसार मिट्टी का
ये शरीर मिट्टी का
ये मन भी मिट्टी का
तू गूरूर मत कर इतना
इस मिट्टी को एक दिन
मिट्टी में जाना है
मिट्टी ही जाने
ये संसार मिट्टी का
ये शरीर मिट्टी का
ये मन भी मिट्टी का
तू गूरूर मत कर इतना
इस मिट्टी को एक दिन
मिट्टी में जाना है
Subscribe to:
Posts (Atom)
Jinshaasanashtak ("जिनशासनाष्टक")
"जिनशासनाष्टक" रत्नात्रयमय जिनशासन ही महावीर का शासन है। क्या चिंता अध्रुव की तुझको, ध्रुव तेरा सिंहासन है ।।टेक॥ द्रव्यदृष्टि स...
-
झूला अम्मा आज लगा दे झूला, इस झूले पर मैं झूलूंगा। उस पर चढ़कर, ऊपर बढ़कर, आसमान को मैं छू लूंगा। झूला झूल रही है डाली, झूल रहा है पत्ता-प...
-
Chetan Nij Ko Jaan Jara (चेतन निज को जान जरा) आत्मानुभवसे नियमसे होती सकल करम निर्जरा दुखकी शृंखला मिटे भव फेरी मिट जाय जनन जरा परमें सुख ...
-
पर भाव त्याग तू बन शीघ्र दिगम्बर छिदजाय, भिदजाय, गलजाय, सड़जाय, सुधी कहे फिरभी विनश्वर जड़काय । करे परिणमन जब निज भावों से सब, देह नश रह...