छाया है तिमिर
चारो और
उदासीनता है
जीवन में
कही ग़म है तो
कही खुशियाँ है
कभी है धूप तो
कभी है छाँव
बीता जाता है
ये जीवन
जब जब में
खंगेलु जिंदगी के
अग्रिम पन्नो को
आती है यादे
उमड़ उमड़ कर
जब जब सांसे
लगती है थमने
चमकता है प्रकाश
यादो का
बीता जाता है
ये जीवन
उड़ रहा है समय
पंख लगा कर
न पड़ाव है
न विश्राम है
हारेगा हर कोई
उसके सम्मुख
समय है बलवान
परम है वो
जो नाप पाए
उसकी रफ़्तार
बीता जाता है
ये जीवन
रुकावटें है कई
पथ के उद्गम में
बढ़ जाता है
पृथक करके
लक्ष्य है पाना
मंजिल को
बीता जाता है
ये जीवन