Wednesday 4 January 2017

नहीं फुट सकता है अंकुरित बीज

धागा है तो वस्त्र है
आटा है तो रोटी है
प्रेम है तो प्यार है
बीज है तो अंकुरित है
कारण है तो कार्य है
संसार है तो परावर्तन है
कर्म है तो जन्म मरण है
धर्म है तो मोक्ष है
श्रद्धा है तो ईश्वर है
यही तो जिंदगी है
हा जारी रहेगा संसार भ्रमण
अंकुर फूटेगा ही फूटेगा……………

उत्पन्न होगा तभी बीज
जब वह भुना नहीं है,
निर्जीव नहीं है
बेजान नहीं है,
अचेतन नहीं है
कुंठित नहीं है
खोखला नहीं है
अंकुर फूटेगा ही फूटेगा……………


हा नहीं फुट सकता है
जो भुना गया है बीज
अग्नि की ज्वाला में
कर्म की लो में
तपश्चरण धर्म क्रियाओ से
जन्म मरण को जला दिया
कैसे फूटेगा का अंकुर…….
अतएव नहीं फुट सकता !

नहीं आना है संसार में
नहीं चाहिए है नई पर्याय
नहीं अनुभूति है सुख-दुःख
नहीं चक्र है जन्म मरण का
सरे बंधन को त्याग कर
होना है मुक्त स्वयं को स्वयं से
इस मल रूपी कर्म से
प्राप्त करना है मोक्ष को
पुनः नहीं आ सकता संसार में
नहीं फुट सकता है
यह अंकुरित बीज…………..

यह अंकुरित बीज…………..

Monday 2 January 2017

अंकुर फूटेगा एक दिन पुनः

इस निराश से भरे जीवन में 
अशान्त से भरे मन में
अनुभूति है सुख-दुःख  
जन्म-मरण के चक्र में
मानव की मानवता
खो गई है कदाचित भीड़ में
अंकुर फूटेगा जिसका पुनः एक दिन
शेष है बीज अभी भी उसका 
होगा मानव जीवन हरा भरा
यह विश्वास है कवि को

जीवन में चारो और
सिर्फ प्रेम है और केवल प्रेम है
प्रेम न तो व्यापर है
न ही इर्ष्या और स्वार्थ
प्रेम तो है निश्छल और नि:स्वार्थ
प्रेम का एक ही नियम है
प्रेम... प्रेम... प्रेम...!
अंकुर फूटेगा एक दिन पुनः
क्योंकि यही जिंदगी का
नियम हैं।

कर तू जिंदगी से प्यार 
स्वयं पर कर यकीन 
सुन्दर है, साहस है जीवन 
उमंग है, अभिव्यक्ति है जीवन 
नहीं है जीवन अशुभ  
कर युद्ध उससे 
सफलता ही मिल जाएगा 
यथार्थ में, जीवन ही आनंद है
आनंद ही ईश्वर है
अंकुर फूटेगा एक दिन पुनः
आनंद का
जीवन होगा सुन्दर























Saturday 31 December 2016

Happy New Year

New Dawn, New Beam
New Day, New Smile
New Journey, New Thinking
New Vigor, New Hope
New Enthusiasm, New Prospect
New Confidence, New Happiness
New Year, New Egress
The New Agile of Life

New Fragrance, New Air
New Eagerness, New Waves
New Desires, New Path
New Imagination, New Initiatives
New Laughter, New Mischief
New Search, New Concept
The New Context of Life

New in Mode, New in Sky
New in Phenomenon, New in Beauty
New in Era, New in Future
New in Period, New in Times
When entering the New Year

Let us go Novel Trails in the New Year's
Do it Novel Determination in the New Year's
Have Faith in yourself in the New Year's
Fill Novel Color of Life in the New Year's
Do it Feeling Religion in the New Year's
Gladly love, every step in the New Year's
Ran after success in the New Year's

I pray that in the New Year's

Thursday 29 December 2016

Digital India


जैसे सूरज की पहली किरण
अँधेरे को चीरती हुई
उजाला कर देती है जीवन में
करे दोस्तों काम कुछ ऐसे 
याद करे सारा हिंदुस्तान
बदल रहा है हिंदुस्तान
विकास है चारो और
जोड़ दिया गांव को शहर से
दे दिया स्मार्टफोन हाथो में
ये दौर है कंप्यूटर और लैपटॉप का 
कर दिया बिजी सबको ऑनलाइन
बदल गयी सब चाल
आगे है भारत हर क्षेत्र में
रुमर है चारो और
हिंदुस्तान डिजिटल हो रहा है।

क्या है डिजिटल इंडिया ???
क्या एक पहल है
क्या एक नारा है   
क्या एक स्लोगन है
क्या एक योजना है
क्या एक वादा है
क्या एक विचार है
क्या एक विरोध है
क्या फेसबुक का पोस्ट है
क्या व्हाट्सएप्प का मैसेज है    
इन सरासर अटकलों के मध्य
भारत की ये कल्पना
डिजिटल ड्रीम मानो
दस्तक दे रही है मुहाने पर

ये युग है डिजिटल का
आप मानो या न मानो
आप चाहो या न चाहो
आई क्रांति इन्टरनेट के युग में
युवा का मिला नया ज्ञान
मिली एक नई रहा, एक नई सोच  
मिली एक नई उड़ान, एक नई पहचान  
दे दी स्वतंत्रता युवा अभिव्यक्ति की
ये दायित्व है हमारा और सरकार का
ये डिजिटल की आंधी
गाँव-गाँव, नगर-नगर
घर-घर, युवाओं, और बच्चों  
के बीच प्रसारित हो
उद्देश्य है डिजिटल इंडिया का
देश हो पूरा डिजिटल
हो इकोन्मी कैशलेस
बढ़ेगा देश ई-गवर्नेंस से
डिजिटल होगा देश का जन-जन
देश आगे बढ़ेगा, देश आगे बढ़ेगा
चलो मिलकर बनाये इस देश को
डिजिटल इंडिया
काम करो कुछ ऐसा यारो

सलाम करे दुनिया हमें

Tuesday 27 December 2016

Naye Saal Ki



नए साल की
पहली किरण
बेरंग निशा के
तिमिर को चीरती हुई
देदीप्यमान कर देगी  
जीवन के नविन सफर को

तेज होगई है धड़कन
मच गई है हलचल
चारो ओर है शोर ओ ग़ुल
उड़ गई है मेरी नींद
खोगया है चैन मेरा
वक्त बढ़ रहा है धीरे धीरे
दस्तक दी उसने दहलीज़ पे
आग़ाज़ हुआ नए साल का
अभिनंदन हे नए साल तुम्हारा

नए सवेरे का नए साल में 
शत-शत नमस्कार है 
नए युग का आगाज है 
ये नई सोच के साथ 
सफर पर नव्य पगडण्डी के
दृढ़ संकल्प नव्य ग्रहण करे 
ऊर्जा करो नव्य अभिगृहीत 
खुशी के नव्य रंग भरो जीवन में 
ज्ञान और विज्ञान से उन्नत करो
अंधश्रद्धा को निकाल फेको जड़ से 
पुनर्निर्माण करो भारत देश का 
धारण करो धर्म के संस्कार को 
बनाओ देश और समाज को उन्नत  
इच्छाओं के शीर्ष उड़ान पर 
परिपूर्ण हो हर कामना मेरी
हर ख़ुशी आपके कदम चूमे
हम तो यही दुआ करते है

नया साल आपका शुभ हो।









Monday 26 December 2016

Naye Saal Me



नया सवेरा है, नयी किरण है 
नया दिन है, नयी मुस्कान है 
नया सफर है, नयी सोच है
नया जोश है, नयी उम्मीद है  
नया उत्साह है, नयी आशाए है 
नया विश्वास है, नयी खुशिया है
नया साल है,  नयी बहारें है 
जीवन का नया तेज है

नई खुशबू है, नई हवा है
नई उमंग है, नई तरंगे है 
नई चाह है, नई रहा है 
नई कल्पना है, नई पहल है 
नई हँसी है, नई शरारत है
नई खोजे है, नई धारणा है 
जीवन की नया प्रसंग है 

नए रंग में, नए गगन में  
नए रूप में, नए सौंदर्य में
नए दौर में, नए भविष्य में
नए युग में, नए समय में
नए साल में प्रवेश करते हैं

नए साल में नव्य पगडण्डी चलो 
नए साल में नव्य दृढ़ संकल्प करो
नए साल में नव्य रंग भरो जीवन में
नए साल में विश्वास करो स्वयं पर 
नए साल में धारण करो धर्म को 
नए साल में हर ख़ुशी कदम चूमे
नए साल में कामयाबी पीछे भागे 
यही दुआ करते है नए साल में




Friday 23 December 2016

Saal Ja Raha Hai


मन उदास है साल जा रहा है    
कई लम्हे साथ छोड़ रहे है
कई ख़्वाहिशें दम तोड़ रही है
कई यादें रह रह कर आरही है
कई खुशियाँ छोड़े जा रहा हु
कई खुश है मुझसे
कई रूठो को मनाना है
कई यो को याद दिलाना है
कई इंतजार में हैं मेरे 
कई के इंतजार में हु
इस दिल की व्यथा किसे कहु 
उदास है दिल मेरा 
क्योकि यह साल चला जा रहा है..............

जैसे जैसे साल जा रहा है
प्यार बढ़ता जा रहा है
मोहब्बत बढती जा रही है
खुशिया मनो थम सी गई है 
दिल में न गिले शिकवे है
विश्वास बढ़ता जा रहा है  
आंख में सिर्फ नमी सी है
बस हस्त चला जा रहा हु 
यह साल चला जा रहा है..............
यह साल चला जा रहा है..............

कोई तो रोक्लो इसे 
कोई तो थाम लो वक्त को 
समय का चक्र बढ़ता जा रहा है
ये कैसा मोड है जिन्‍दगी 
वक्त बदल ता जा रहा है 
उम्मीद करते है नए साल में
बेहतर साबित करेंगे खुद को
बेहतर बना देंगे जिंदगी को
यह साल चला जा रहा है..............


__________________________________________________________________________


Man udas hai saal ja raha hai
kai lamhe sath chhod rahe hai
kai khwahishen dam tod rahi hai
kai yadein rah rah kar aa rahi hain
kai khushiyan chhode ja raha hu
kai khush hai mujhse
kai rootho ko manana hai
kaiyon ko yaad dilana hai
kai intezar men hain mere 
kai ke intezar men hu
is dil ki vyatha kise kahu 
udas hai dil mera 
kyoki yah saal chala ja raha hai..............

Jaise jaise saal ja raha hai
pyar badhta ja raha hai
mohabbat badhati ja rahi hai
khushiya mano tham si gai hai 
dil mein na gile shikve hai
vishwas badhta ja raha hai 
aankh men sirf nami si hai
bas hast chala ja raha hu 
yah saal chala ja raha hai..............
yah saal chala ja raha hai..............

Koi to roklo ise 
koi to thaam lo waqt ko 
samay ka chakr badhta ja raha hai
ye kaisa mod hai jin‍dgi 
waqt badal ta ja raha hai 
ummid karte hai naye saal mein
behatar saabit karenge khud ko
behatar bana denge jindagi ko
yah saal chala ja raha hai..............

Jinshaasanashtak ("जिनशासनाष्टक")

  "जिनशासनाष्टक" रत्नात्रयमय जिनशासन ही महावीर का शासन है। क्या चिंता अध्रुव की तुझको, ध्रुव तेरा सिंहासन है ।।टेक॥ द्रव्यदृष्टि स...