अँधेरे
को चीरती हुई
उजाला
कर देती है जीवन में
करे
दोस्तों काम कुछ ऐसे
याद
करे सारा हिंदुस्तान
बदल
रहा है हिंदुस्तान
विकास
है चारो और
जोड़
दिया गांव को शहर से
दे दिया
स्मार्टफोन हाथो में
ये दौर
है कंप्यूटर और लैपटॉप का
कर दिया
बिजी सबको ऑनलाइन
बदल
गयी सब चाल
आगे
है भारत हर क्षेत्र में
रुमर
है चारो और
हिंदुस्तान
डिजिटल हो रहा है।
क्या
है डिजिटल इंडिया ???
क्या
एक पहल है
क्या
एक नारा है
क्या
एक स्लोगन है
क्या
एक योजना है
क्या
एक वादा है
क्या
एक विचार है
क्या
एक विरोध है
क्या
फेसबुक का पोस्ट है
क्या
व्हाट्सएप्प का मैसेज है
इन सरासर
अटकलों के मध्य
भारत
की ये कल्पना
डिजिटल
ड्रीम मानो
दस्तक
दे रही है मुहाने पर
ये युग
है डिजिटल का
आप मानो
या न मानो
आप चाहो
या न चाहो
आई क्रांति
इन्टरनेट के युग में
युवा
का मिला नया ज्ञान
मिली
एक नई रहा, एक नई सोच
मिली
एक नई उड़ान, एक नई पहचान
दे दी
स्वतंत्रता युवा अभिव्यक्ति की
ये
दायित्व है हमारा और सरकार का
ये
डिजिटल की आंधी
गाँव-गाँव,
नगर-नगर
घर-घर,
युवाओं, और बच्चों
के
बीच प्रसारित हो
उद्देश्य
है डिजिटल इंडिया का
देश
हो पूरा डिजिटल
हो
इकोन्मी कैशलेस
बढ़ेगा
देश ई-गवर्नेंस से
डिजिटल
होगा देश का जन-जन
देश
आगे बढ़ेगा, देश आगे बढ़ेगा
चलो
मिलकर बनाये इस देश को
डिजिटल
इंडिया
काम
करो कुछ ऐसा यारो
सलाम
करे दुनिया हमें