Tuesday, 29 October 2013

कौन बनेगा करोड़पति



कौन बनेगा करोड़पति

 

हर दिलो की चाह है करोड़पति बनने की

कोई मेहनत केर के बनता है

तो कोई बेमानी से

कई बिना मेहनत के बनने में विश्वास करते है

तो कई जन्म से रहते है

 

परीकथाओं के कई मधुर किस्से हम ने सुने है
कलका गरीब छोकरा आज का अमिर बनगया है
तन को ढकने के लिए कपडे नहीं थे
अचानक जैसे जीन का चिराग मिलगया हो

उसी तरह पर्दे पर करोड़ों के खेल चल रहे हैं,
इन सौदागरों ने लुट लिया है गरीबो के सपने को
उनके घरो में टिमटिमाते दीपक जल रहे हैं
कौन बनेगा करोड़पति यह पता नहीं है,
फिर भी अमीर बनने के सपने सजाएँगे
इसमें कोई खता नहीं है।

रंक से राजा बनने का चमत्कार सुना है हमने
कई बार यह बाते औषधियों से ज्यादा असरदार साबित हुई  है 
पलक झपकते धनवान बना एक बंजारा
या सिंहासन पर बैठा कोई गरीब लकड़हारा
यह सभी बाते अनगिनत नौजवानों को राहत देता है
थोड़ा कम करता रहा है उनके गुसे को

दुनिया मे बेवकूफ़ो की कमी नहीं हैं
यह जीव करोड़ों की चाह में भटक रहा है
भाग्यशाली को मिलता है यह जैन धर्म
यह अनमोल जीवन कोड़ियो के भाव में व्यर्थ कर रहा है
इन भाग्यहीनों के बीच कुछ विरला ही भाग्यवान पैदा होते है
जो जैन धर्म की पताका फ्हेरा ता है

No comments:

Post a Comment

Jinshaasanashtak ("जिनशासनाष्टक")

  "जिनशासनाष्टक" रत्नात्रयमय जिनशासन ही महावीर का शासन है। क्या चिंता अध्रुव की तुझको, ध्रुव तेरा सिंहासन है ।।टेक॥ द्रव्यदृष्टि स...