शट डाउन का मानो कांसेप्ट है निराला है
यह कर देता है अच्छे अच्छे तंत्रों की छुट्टी
हर कोई इस के नाम से डर ता
मुल्क हो या राज्य कोई भी अनभिग्य नहीं है
क्यों सहता है मार आम आदमी
हड़ताली करे मजबूर
प्रबंधन मानो हिल सा जाता
कमज़ोर है सिग्नल
केसे इस्तेमाल करे इंटरनेट
जब कोई सॉफ्टवेर होता अपडेट
मुश्किल मानो यूजर की बढ़ जाती
ये बिजली की आंख-मिचौली
मानो अँधेरा सा होजाता जीवन में
ठप होगया हैं कामकाज
ग्रहण लगया अर्थव्यवस्था को
ये निजी जीवन की व्यस्तताएँ
जीवन भी होता एक दिन शट डाउन
उफ़्फ़! केसे लड़ना इन सभी तंत्रों से
क्या शट डाउन ने हमें हिला दिया है
जीवन का यह परिचय मानो सच ही है
यह बाधाएँ सिर्फ बाधाएँ ही है
हम इससे कुछ सिख सके
और महत्व को समझ सके
अच्छा है हमें कुछ विश्राम मिला
कमजोर कनेक्शन भुलाने का
फिर से सोच ना है जीवन के बारे में
सुनेहरा अवसर मिला नई दिशा देने का
अपने जीवन को फिर से सवार ने का
No comments:
Post a Comment