Tuesday, 29 October 2013

शट डाउन



शट डाउन 
शट डाउन का मानो कांसेप्ट है निराला है
यह कर देता है अच्छे अच्छे तंत्रों की छुट्टी
हर कोई इस के नाम से डर ता
मुल्क हो या राज्य कोई भी अनभिग्य नहीं है
क्यों सहता है मार आम आदमी

हड़ताली करे मजबूर
प्रबंधन मानो हिल सा जाता
कमज़ोर है सिग्नल
केसे इस्तेमाल करे इंटरनेट 
जब कोई सॉफ्टवेर होता अपडेट
मुश्किल मानो यूजर की बढ़ जाती
ये बिजली की आंख-मिचौली
मानो अँधेरा सा होजाता जीवन में
ठप होगया हैं कामकाज
ग्रहण लगया अर्थव्यवस्था को
ये निजी जीवन की व्यस्तताएँ
जीवन भी होता एक दिन शट डाउन
उफ़्फ़! केसे लड़ना इन सभी तंत्रों से
क्या शट डाउन ने हमें हिला दिया है

जीवन का यह परिचय मानो सच ही है
यह बाधाएँ सिर्फ बाधाएँ ही है
हम इससे कुछ सिख सके 
और महत्व को समझ सके

अच्छा है हमें कुछ विश्राम मिला
कमजोर कनेक्शन भुलाने का
फिर से सोच ना है जीवन के बारे में
सुनेहरा अवसर मिला नई दिशा देने का
अपने जीवन को फिर से सवार ने का

No comments:

Post a Comment

Jinshaasanashtak ("जिनशासनाष्टक")

  "जिनशासनाष्टक" रत्नात्रयमय जिनशासन ही महावीर का शासन है। क्या चिंता अध्रुव की तुझको, ध्रुव तेरा सिंहासन है ।।टेक॥ द्रव्यदृष्टि स...