Tuesday 29 October 2013

Email Ki Relampel





ये युग है डिजिटल का
ऑनलाइन है संसार
इन्टरनेट है मुल्क 
ईमेल है एड्रेस हमारा 
जोड़ दिया सब से
क्या उपलब्धि पाई.......

आया ईमेल निराला
मच गया कोहराम
बच्चे-युवा हुए दीवाने
हर कोई हुआ अचंभित
बदल गई जिंदंगी
मुश्किल हुई सहज
जिंदंगी को दिया नया सौगात
बन गया नया संसार………..

जिंदगी के मोड़ पे कई अजूबे देखे
ईमेल जैसा ना देखा
रेलमपेल है हजारो मेल की
भाती भाती के रंगों से सजाता
कभी लगता, मेलो का एक गुछा
कुछ को मानु अपना,
तो कुछ लगते पराये
ये करते बमबारी मेलो की
जाने-अनजाने पलो की याद दिलाता
तत्काल में पड़ लेता कुछ को
जाने क्यों में रखता समाल के
वा रे मेल की दुनिया वा
हम भी घिरे है इस माया जाल से
यही ही है ईमेल की रेलमपेल .........

No comments:

Post a Comment

Jinshaasanashtak ("जिनशासनाष्टक")

  "जिनशासनाष्टक" रत्नात्रयमय जिनशासन ही महावीर का शासन है। क्या चिंता अध्रुव की तुझको, ध्रुव तेरा सिंहासन है ।।टेक॥ द्रव्यदृष्टि स...